पे मैनेजर - लघु प्रश्नोत्तरी (19 मार्च 2024)

Admin

Join WhatsApp ChannelJoin Now

Join WhatsApp ChannelJoin Now

👇 पेमैनेजर लघु प्रश्नोत्तरी - 19 मार्च 2024 👇

लघु प्रश्नोत्तरी

19 मार्च 2024



👇👇👇👇👇👇👇👇 *प्रश्न* आईएफएमएस 2.0 से किसी कार्मिक की पेंशन दिनांक 31.07.2023 को हो गई है अब कार्मिक की बेसिक पे में एमसीपी/अन्य किसी कारण से चेंज आ गया है तो कार्मिक का रिवाइज्ड पे फिक्सेशन (संशोधित PPO,CPO,GPO) कैसे जारी करवायें। *उत्तर* उक्त प्रकरण से संबधित पेंशन विभाग को ऑफलाइन प्रकरण प्रेषित होगा । *आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार* *01.* प्रपत्र 07 की पूर्ति (पेंशन कुलक अनुसार नियम 80,82,83,(1)एवं(3)तथा 87(1) पेंशन एवं ग्रेच्युटी के निर्धारण के लिए भाग 1 व 2 अनुलग्नक 1 व 2) *02.* कार्यालय आदेश (जिससे मूल वेतन में अंतर में आया जैसे एमसीपी कार्यालय आदेश वेतन निर्धारण) *03* लेखा कर्मी का प्रमाण पत्र (नये बेसिक अनुसार) *04* अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र (LPC नये बेसिक अनुसार) *5* सेवा निवृत्ति आदेश मय प्रारूप 6 *6* पूर्व में जारी PPO,CPO,GPO(online ifms 2.0) *7* फ़ॉरवडिंग लेटर (डीडीओ) *🏵️रोहिताश्व कपूर यूडीसी राउमावि मदनपुरिया खैराबाद कोटा राजस्थान🏵️*

RajasthaniTeachers, Paymanager updates, Paymanager info updates, Paymanager Laghu Prashnottari